पदाधिकारी व कर्मी अनिवार्य रूप से करें 20 विजिट : आरडीडीई

मेदिनीनगर। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय विलुंग ने बहुउद्देशीय भवन सभागार में ज्ञानसेतु और ई-विद्यावाहिनी की शुक्रवार को प्रमंडलस्तरीय समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी व कर्मी को माह में कम से कम 20 विजिट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। निर्देश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। ज्ञान सेतु कार्यक्रम झारखंड सरकार का एक प्रभावी शैक्षिक कार्यक्रम है, जिसके पूर्व प्रत्येक छात्र का आधार रेखीय आकलन अनिवार्य रूप से पूर्ण करना था लेकिन समीक्षा के दौरान पता चला कि अभी भी कुछ विद्यालयों में आधार रेखीय आकलन का कार्य पूरा नहीं किया गया। आरडीडीई ने 1 सप्ताह के अंदर आधार रेखीय आकलन शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। ज्ञान सेतु कार्यक्रम तीनों जिलों में 1 जुलाई 2019 से संचालित है। प्रत्येक शिक्षक पाठ योजना निर्माण के पश्चात ही शिक्षण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर सभी विद्यालयों में सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाए। किसी भी प्रखंड में शिकायत आती है तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

This post has already been read 8614 times!

Sharing this

Related posts