एनआरएच एम स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़ताल

हुसैनाबाद : हुसैनाबादसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  एनआरएचएम स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर रहे।जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही।ओपीडी बंद रहा।मात्र इमरजेंसी सेवा चालू रही।दूर से आनेवाले मरीजो को काफी परेशानी हुई। एनएचएम कर्मियों ने ओपीडी मुख्य गेट पर बैठकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे।संघ के विभूति कुमार ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती तबतक हड़ताल जारी रहेगा।मौके पर मुख्य रूप से राजीव रंजन, मो  सम्मीम,राजीव रंजन,आशा, सुमन ,गोपी रमन,विमल, राजमुनि, हसन, समेत कई अनुबंध कर्मी मौजूद थे।

This post has already been read 9361 times!

Sharing this

Related posts