विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी : उपायुक्त

रांची। रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने  कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी। दूसरे चरण के मतदान में रांची जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों मांडर और तमाड़ में वोट डाले जायेंगे। मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए रांची समाहरणालय के ए ब्लॉक स्थित जी-10 में आरओ सेल कार्यरत है। जबकि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय बुण्डू में आरओ सेल बनाया गया है।

रे सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 19 नवंबर को स्क्रूटनी की जायेगी। जबकि 21 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है, इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये जायेंगे।

12, 15 और 17 नवंबर को नहीं होगा नॉमिनेशन

उपायुक्त ने कहा कि जो दिशा-निर्देश चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये हैं उसके सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है। अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र खरीद सकते हैं। 12 और 15 नवंबर  को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं हो पायेगा। जबकि 17 नवंबर  को रविवार है।

रे ने बताया कि वाहन, सभा के लिए मैदान तथा जुलूस आदि के लिए सिंगल विंडो बनाया गया है। रांची अनुमण्डल क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी तथा बुण्डू अनुमण्डल के लिए बुण्डू अनुमण्डल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति श्रेणी के होंगे, जिन्हें 5000 रुपये की सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी।

सुरक्षा के  रहेंगे पुख्ता इंतजाम : एसएसपी

रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रांची जिले में कल 22 चेकपोस्ट कार्यरत हैं। एसएसटी और एफएसटी द्वारा लगातार जांच किया जा रहा है, सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में अवैध हथियार से जुड़े आठ मामले सामने आये हैं, जिसमें अवैध हथियार के साथ विभिन्न अपराधियों को पकड़ा गया है।

एसएसपी ने बताया कि सीसीए के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। 107 के तहत कई लोगों को नोटिस जारी किया गया है। वनरेबल एरिया में अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं। तमाड़ के सुदूर इलाकों में जहां उग्रवादी गतिविधि की जानकारी मिल रही है उसके लिए अलग से अभियान संलाचित किये जा रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि 700 से ज्यादा वारंट पर एग्जीक्यूट किये गये हैं। कल एयरपोर्ट पर जांच के दौरान 26 हजार डॉलर की रिकवरी की गयी थी। जिसके बाद आयकर विभाग को सूचित किया गया, जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की गयी, सही पाये जाने पर व्यक्ति को जाने दिया गया।

तमाड़ विधानसभा में कुल 203729 मतदाता

बूथों की संख्या-303

पुरुष मतदाता – 102885

महिला मतदाता – 100844

कुल मतदाता – 203729

लिंगानुपात – 980

कुल पीडब्ल्यू वोटर – 2737

80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या – 2870

माण्डर विधानसभा में 319299 मतदाता

बूथों की संख्या – 429

पुरुष मतदाता – 163879

महिला मतदाता – 155420

कुल मतदाता – 319299

लिंगानुपात – 948

कुल पीडब्ल्यू वोटर – 4278

80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या – 6081

This post has already been read 6414 times!

Sharing this

Related posts