नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बायोपिक’ के निर्माताओं से विपक्ष की रिलीज तिथियों को आगे बढ़ाए जाने की मांग पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।
यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में फिल्म निर्माताओं को नोटिस भेजा है। आयोग फिल्म निर्माताओं की राय जानने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा।
कांग्रेस और वाम नेता फिल्म के आचार संहिता लगे होने के दौरान रिलीज किए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं। पिछले सप्ताह चुनाव आयोग ने दो समाचार पत्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक से जुड़े इश्तेहार जारी करने पर नोटिस जारी किया था।
This post has already been read 9761 times!