रांची। ‘कहो न प्यार है’ फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल मुश्किलों में आ गई हैंं। रांची सिविल कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड अदाकारा के खिलाफ दर्ज फिल्मकार अजय कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। अमीषा और बिजनेश पार्टनर को 17 जून को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया है। अदालत ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत संज्ञान लिया है। न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के अधिकारी कमल गुमर को धोखाधड़ी के मामले में 17 जून को अदालत में हाजिर होने का समन जारी किया है। इससे पहले न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत में शिकायतकर्ता की गवाही भी दर्ज की गई है। रांची के लवली वर्ल्ड इंटरटेंमेंट के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ फिल्म निर्माण के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। फिल्मकार अजय कुमार ने अमीषा पटेल को फिल्म देसी मैजिक के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिये थे। अमीषा ने उनसे कहा था कि फिल्म 2018 तक पूरी हो जायेगी। इसके बाद रिलीज कर दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के रिलीज होते ही उनके पैसे का जो भी ब्याज होगा वो उन्हें वापस कर देंगी। अमीषा पटेल की इस फिल्म में जायेद खान, रणधीर कपूर, साहिल श्रॉफ और रवि किशन काम करने वाले थे। अमीषा इस फिल्म में डबल रोल में काम कर रही थीं। इस फिल्म को अमीषा अपने पार्टनर कुणाल के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहीं थी। शूटिंग 2013 में शुरू हुई लेकिन न तो ये फिल्म रिलीज हुई और न ही अजय को उनके पैसे वापस मिले। पैसों के नाम पर उन्हें सिर्फ चेक दिये गये जो बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गए। इसके बाद फिल्म मेकर अजय कुमार ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रांची सिविल कोर्ट स्थित न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज करवायी थी।
This post has already been read 11037 times!