मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं : आयुक्त

रामगढ़ । उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त अरविंद कुमार ने सोमवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक की। रामगढ़ समाहरणालय सभा कक्ष में आयुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, ईआरओ एवं एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत अधिकारियों से बातचीत की।

आयुक्त ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अक्सर मतदान के दिन बूथों पर यह शिकायत रहती है कि मतदाता का नाम सूची में नहीं है। उन्होंने सबसे पहले जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों से जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत हो रहे कार्यों पर चर्चा की। साथ ही सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ द्वारा जिले के कोने-कोने में पुनरीक्षण का कार्य सही तरीके से किया जाए।

बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दो सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 सितंबर और 15 सितंबर को विशेष कैंप दिवस का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी बीएलओ द्वारा फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8 ए को जमा लिया गया।

उपायुक्त ने संबंधित विभाग को यह निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं एवं बूथ की दूरी 2 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र से ज्यादा न हो। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधित करवाने के लिए आवेदन बीएलओ के साथ-साथ एईआरओ एवं ईआरओ के पास भी जमा कर सकते हैं। उपायुक्त ने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 17 सितंबर को भी सभी बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण का कार्य किये जाएं।

This post has already been read 7275 times!

Sharing this

Related posts