सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, पांच घायल

बेंगलुरु । कर्नाटक में सोमवार रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। 
आनेकल तालुक के सर्जापुर में कार और टिप्पर की भिड़ंत में उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों में अंजनी यादव(31), नेहा यादव(28), ध्रुव(02) और शुभम संतोष(26) हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष और सानवी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है।दूसरी दुर्घटना कलबुर्गी शहर के सावलागी चौराहे के पास की है, जहां सोमवार रात एक स्कॉर्पियो कार के पलटने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप में घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान सोलापुर जिले के निवासी संजय कुमार चादचाने(29), रानी संजय चादचाने(26), श्रेयस(03) पुत्र संजय कुमार, भाग्यश्री अलगी(23) और धीरज संगना (02) के रूप में हुई। वहीं घायल तीन लोगों की पहचना नहीं हो सकी है। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई जब संजय कुमार का परिवार सोलापुर की यात्रा पर था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

This post has already been read 6325 times!

Sharing this

Related posts