नौ लाभुकों को आवास योजना की प्रथम किस्त के चेक बांटे 

रांची। रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ‘नींव खुदाई दिवस’ रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, नगरीय प्रशासक निदेशक राजीव रंजन शामिल हुए। 

इस अवसर पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि इस योजना का लाभुक ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं और कोई लाभुक ना छूटे। इस मौके पर नौ लाभुकों को इस योजना के तहत प्रथम किस्त का 45 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया। 4137 लाभुकों को फाउंडेशन का काम शुरू करने को कहा गया। आवास योजना के तहत नगर निगम में नये 14,961 लाभुक हैं, जिसमें 312 लाभुक काम पूरा कर चुके है। वहीं 3,812 लाभुक का काम चल रहा है। 6700 लाभुक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर आवास कार्य पूरा कर लिया है। इस मौके पर मेयर आशा ने लोगों से आवास योजना में किसी भी बिचौलिए के फेर में न पड़ने की हिदायत दी। कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त शंकर यादव, सहायक नगर आयुक्त रजनीश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मेयर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मेयर लकड़ा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों के इलाज में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर एक पत्र दिया था। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इसे सख्ती से लागू किया जाये। योजना के टाल मटोल करने वाले संस्थानों का निबंधन रद्द करने की भी मांग की है।

This post has already been read 8085 times!

Sharing this

Related posts