मुंबई । निया शर्मा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसे लेकर कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने ऐसे ट्रोल्स को ठेंगा दिखाते हुए बिंदास अंदाज में अपनी सेक्सी लुक वाली पिक्स शेयर करना जारी रखी। अब एक बार फिर इस हसीना ने एक ऐसा ही फोटो शेयर किया है।
लेटेस्ट इंस्टाग्राम पिक में निया शर्मा सिल्वर वर्क वाले लाइट ब्लू लहंगे और चोली में नजर आ रही हैं। इस लहंगे के ब्लाउज का डिजाइन जितना यूनिक था उतना ही हॉट भी था। ब्लाउज का डीप वी नेक ऐक्ट्रेस के क्लीवेज एरिया को काफी बोल्ड लुक दे रहा था। इसके और लहंगे के बीच के गैप में निया की फिट बॉडी की झलक भी देखने को मिल रही है। वैसे निया के लुक के साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी यूनिक था। उनके बालों को हैट शेप में स्टाइल किया गया है जो उन्हें हटकर लुक दे रहा है। ऐक्ट्रेस का यह हटकर बोल्ड लुक फैन्स को काफी पसंद आया। अब तक उनकी फोटोज को लाखों लाइक्स मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में तारीफों भरे कॉमेंट्स मिल चुके हैं। आपको बता दें कि यह फोटोज एक फोटोशूट के दौरान के हैं जिससे जुड़ी तस्वीरें कुछ समय पहले भी सामने आई थीं।
This post has already been read 7674 times!