रांची । रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के लाफार्ज गोदाम के समीप नवनिर्मित रेलवे लाइन के पास मंगलवार को कपड़े में लिपटा अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवती की उम्र 25 वर्ष के आसपास है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले कि जांच कर रही है। आशंका जतायी जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या कर पहचान छिपाने की नीयत से उसके शव को रेलवे लाइन के बगल में फेंक दिया गया है।
थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे युवती का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्ट्या शव देखने से दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अबतक यह पता नहीं चल पाया है कि युवती कौन है और कहां की रहने वाली है। युवती के शव को कपड़े में बांध कर फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
This post has already been read 8797 times!