झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन 17 नवम्बर को लेंगे शपथ

रांची। झारखंड हाइकोर्ट के नये चीफ जस्टिस रवि रंजन 17 नवम्बर को शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शपथ दिलायेंगी। राज भवन के बिरसा मंडप में दिन के 2:25 बजे शपथ ग्रहण कराई जाएगी। रवि रंजन इससे पहले पंजाब हरियाणा कोर्ट के जज थे। न्यायाधीश डॉ रवि रंजन पटना हाइकोर्ट से स्थानांतरित होकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट गये थे।

गौरतलब है कि 13 नवम्बर को जस्टिस डॉ रवि रंजन झारखंड हाइकोर्ट के मुख्‍य न्यायाधीश नियुक्त किये गये थे। जस्टिस डॉ रवि रंजन झारखंड हाइकोर्ट के 13वें चीफ जस्टिस होंगे। डॉ रवि रंजन 9 से 11 अगस्त, 2018 और 2 से 16 नवम्बर, 2018 के बीच पटना हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने इनका स्थानांतरण पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट कर दिया था।

डॉ रवि रंजन का पटना जिला में हुआ है जन्म

पटना जिला के बिहटा स्थित अमहरा में 20 दिसम्बर, 1960 में जन्मे जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने पटना यूनिवर्सिटी से जियोलॉजी से एमएससी करने के बाद पटना लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली। चार दिसम्बर, 1990 से वकालत की शुरुआत की। इसके पहले वे बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्ट टाइम लेक्चरर थे। पटना हाइकोर्ट में वकालत के दौरान अक्टूबर 1997 से 25 जून, 2004 तक वे भारत सरकार के एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर रहे। 26 जून, 2004 को केंद्र सरकार ने डॉ रवि रंजर पटना हाइकोर्ट में सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल बनाया। 14 जुलाई, 2008 को हाइकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किये गये। 16 जनवरी, 2010 को इन्हें हाइकोर्ट में स्थाई जज बनाया गया। 17 नवम्बर, 2018 को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली।

This post has already been read 6234 times!

Sharing this

Related posts