देश के हालात बदलने के लिए मजबूत सरकार चाहिए-नरेन्द्र

चन्दौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के हालात बदलने के लिए मजबूत सरकार चाहिए। इसके लिए और सुरक्षित, सक्षम, समृद्ध भारत बनाने के लिए संकल्पित होकर भाजपा को मतदान करे।

प्रधानमंत्री गुरुवार को चन्दौली जनपद में शहीदी धरती धानापुर में पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीत रही है। चुनाव में हार देख महामिलावटी पस्त हो गये हैं। गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी हटाओ बहाना था, अपना भ्रष्टाचार छिपाना था। सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध, एयर स्ट्राइक का विरोध, घुसपैठियों की पहचान का विरोध, नागरिकता कानून का विरोध, तीन तलाक के कानून का विरोध, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध, कदम कदम पर मोदी का विरोध करना यही इनका मॉडल है। 
प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों की चुटकी लेते हुए कहा कि इन लोगों ने बेंगलुरु में एक मंच पर एक दूसरे का हाथ पकड़ के फोटो खिंचवाई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दाव लेकर अपनी-अपनी ढपली बजाने लग गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई 8 सीट, कोई 10 सीट, कोई 20-22 और कोई 35 सीट वाला प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खास तौर पर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं। ममता बनर्जी तो पाकिस्तान के पीएम को अपना प्रधानमंत्री मानती हैं। टीएमसी के गुंडों का वश चले तो मेरा भी हेलीकॉप्टर बंगाल में ना उतरने दे। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग झूठ और अफवाह फैलाकर किसानों को गुमराह करना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज यहां से मैं पूरे देश के किसानों को बता देना चाहता हूं कि जो पैसे आपके खातों में भेजे जा रहे हैं, वो आपके अपने हैं, आपकी सहायता के लिए हैं। भरोसा देते हुए कहा कि उन पैसों को आपसे कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारी नीति एकदम साफ है। 

प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा का हवाला देकर कहा कि हम जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे। भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाने वाले अलगाववादियों के साथ हम सख्ती से निपट रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखा। हमारी संस्कृति में देश सबसे बड़ा है। प्रधानमंत्री ने लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोल कहा कि 2014 के पहले घोटाले की खबरे छपती थी। लेकिन आज ज्ञान—विज्ञान की चर्चा होती हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने सरकार की पांच साल की उपलब्धियों, जन कल्याणकारी कार्यों को बताते हुए कहा कि पूर्वांचल को विकास की नई पटरी पर लाने के लिए हम पूरी तरह से जुटे हुए हैं। पूरे पूर्वांचल में सड़क व रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में व्यापक कार्य हो रहे हैं। चंदौली की चर्चा कर प्रधानमंत्री ने कहा कि चन्दौली और पूर्वांचल का क्षेत्र धान के लिए मशहूर है। यहां के शुगर फ्री चावल की बड़ी चर्चा रही है। यहां के पास अब तो बनारस में इंटरनेश्नल राइस रिसर्च सेंटर भी बन गया है। इससे यहां के किसानों को नए और अच्छे बीजों के लिए, विशेषज्ञों की राय के लिए और आसानी होगी। उन्होंने कहा कि देश के युवा साथी को विश्वास हुआ है कि उनके सपने और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं। आज गरीब से गरीब को भी एहसास हुआ है कि सरकार उसकी बात सुन रही है। प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय भाजपा उम्मीदवार डॉ.महेन्द्र नाथ पांडेय को जीताने की अपील लोगों से की।

This post has already been read 8995 times!

Sharing this

Related posts