रांची। एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसके प्रसाद ने बताया कि एनसीसी बिहार झारखंड निदेशालय द्वारा 4700 किलोमीटर का रिले साइकिल एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया। इसमें रांची और हजारीबाग ग्रुप के कैडेट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि रिले साईकिल एक्सपीडिशन का आरंभ 24 नवंबर 2019 को बिहार-झारखंड निदेशालय पटना की ओर से रांची से हरी झंडी दिखाकर किया गया था, जिसका आज समापन किया गया। ब्रिगेडियर एसके प्रसाद ने एनसीसी कैडेट के साहस दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस की सराहना की, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण मौसम और रास्तों की परवाह किए बगैर साइकिल एक्सपीडिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रसाद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के बीच साहसिक, खेल कौशल, पारस्परिक विश्वास और सौहार्द की भावना विकसित करने के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के स्थानीय लोगों तक पहुंच कर लोगों के बीच स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी था। प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा युवाओं को नशे से मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता जैसे समाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कर्नल एनएन शुक्ला, कर्नल परमजीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आरके झा, सूबेदार मेजर राधे भगत, सूबेदार संतोष सिंह एवं एनसीसी रांची एवं हजारीबाग के कैडेट्स उपस्थित थे।
This post has already been read 7067 times!