नक्सलियों ने 21 को झारखंड बंद की घोषणा , पुलिस अलर्ट

रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद(जेजेएमपी) ने लोहरदगा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने तीन साथियों के विरोध में 21 जुलाई को झारखंड बंद की घोषणा की है। शनिवार को जेजेएमपी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें जेजेएमपी के तीन नक्सली हथियार के साथ खड़े हैं जो बंद की घोषणा कर रहे हैं।
नक्सलियों ने वीडियो के माध्यम से कहा है कि मुठभेड़ में उनके तीन साथियों की पुलिस द्वारा हत्या की गई है। इसी के विरोध में 21 जुलाई को झारखंड बंद बुलाया गया है। बंद के दौरान प्रेस, एंबुलेंस, गांव कांवरिया वाहन और शव वाहन को छूट दी गई है।इधर, नक्सलियों के बुलाए गए बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि लोहरदगा जिले के पेशरार जंगल में पुलिस और जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए थे। घटनास्थल से पुलिस ने दो एके-47 बरामद किया था।

This post has already been read 7012 times!

Sharing this

Related posts