बैंक नही कर सकता सिक्के लेने से इंकार, होगी एफआईआर

गोड्डा। जिला समाहरणालय के सभागार मे उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता मे ई0ओ0डी0बी0 के अन्तर्गत जिला एक्सक्यूटीव कमीटी की बैठक मे चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रीतम गाडीया ने बैंको के द्वारा सिक्के नही लिये जाने की बात को कमेटी के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा ।जिसमे उपायुक्त ने बैंक को चेतावनी देते हुए बैंक को बताया की भारतीय मुद्रा को कानूनन लेने से इंकार नही कर सकती है बैंक अगर ऐसा करते हुए पाये जाते है तो दर्ज की जायेगी एफआईआर ।अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक ने 1000 तक के सिक्के आरबीआई के नियम के अनुसार सभी बैंको मे स्वीकार किये जाते है, यदी ज्यादा सिक्के भी जमा हो तो सुचना मिलने पर एक दो दिन के अंतराल पर बैंक जमा लेने का प्रावधान किया गया है । मौके पर उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, उधोग निदेशक अवध किशोर, श्रम अधीक्षक संजय कुमार के अलावा बैंको के अधिकारी मौजूद थे ।

This post has already been read 8126 times!

Sharing this

Related posts