नवाजुद्दीन ने की कंगना की तारीफ, कहा वह अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्री…

मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 8 नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि जिस दिन उन्हें पद्मश्री मिला, उस दिन वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बेताब थीं।

और पढ़ें : सिनेमाघर में रिलीज नहीं होगी अभिषेक की ‘बॉब बिस्वास’, रेड चिलीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से की डील

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा वह फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि यह एक इमोशनल लव स्टोरी है और यह एक ऐसा कैरेक्टर है, जिसे मैंने अब तक निभाया नहीं है। इसलिए जब मुझसे इस रोल के लिए संपर्क किया गया और जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तब मैं बेहद रोमांचित था।

इस फिल्म में अभिनेत्री अवनीत कौर भी हैं। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा साईं कबीर पर है। कंगना रनौत के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कंगना पूरी लगन के साथ इस फिल्म से जुड़ी हैं। मैं देख सकता हूं कि वह फिल्म के हर एक पहलू पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्क्रिप्ट पर बातचीत चल रही है। हमने देखा है कि हम संवेदनाओं को कैसे समझ सकते हैं, इसलिए उम्मीद है कि यह फिल्म एक अलग ही लेवल पर होगी। कंगना अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्री हैं।

फिल्म जगत की बुराई करने की वजह से कंगना रनौत की अक्सर आलोचना होती रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इससे परेशान नहीं होते हैं। वे कहते हैं यह उनका थिंकिंग प्रोसेस है और मैं उनसे सवाल करने वाला कोई नहीं हूं। मैं उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर जानता हूं और वे अमेजिंग हैं और अपने काम में बहुत ही अच्छी हैं। कंगना ने पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतरीन परफॉरमेंस दी हैं। वह आगे कहते हैं कि एक इंसान के तौर पर भी मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं।

उन्होंने कहा कि हर इनसान का अपना एक अलग थिंकिंग प्रोसेस होता है और मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को कोई समस्या होनी चाहिए। मुझे उनके बारे में एक बात पसंद है और वह यह कि वह अपने काम को लेकर बहुत इमोशनल हैं और वे जो कुछ भी करती हैं, उसमें बेस्ट करना चाहती हैं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : YouTube

This post has already been read 51288 times!

Sharing this

Related posts