नंदीश ने ऋतिक रोशन को कहा शुक्रिया

मुंबई। फिल्म ‘सुपर 30’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता नंदीश सिंह संधू ने इस अनुभव को ‘यादगार’ बनाने के लिए फिल्म में अपने सह-कलाकार ऋतिक रोशन का शुक्रिया अदा किया है। नंदीश ने ट्विटर पर ऋतिक की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, “अच्छे अभिनेता, अच्छे डांसर, गुड लुकिंग, लेकिन इन सबसे ज्यादा एक अच्छी आत्मा। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे बॉलीवुड में अपना सफर आपके साथ शुरू करने का मौका मिला।” नंदीश ने आगे लिखा, “आपने मेरी पहली फिल्म के अनुभव को यादगार बना दिया। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला बड़े भाई ऋतिक।” विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘सुपर 30’ पटना के रहने वाले शिक्षाविद और ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। नंदीश टेलीविजन धारावाहिकों ‘उतरन’ और ‘कस्तूरी’ में अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं। आने वाले समय में नंदीश फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में नजर आएंगे।

This post has already been read 8817 times!

Sharing this

Related posts