पटना.. केंद्र राज्य में एनडीए सरकार होने से बिहार के विकास को नयी ऊंचाई मिलने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र और राज्य में नमो-नीतीश जैसे विकास पुरुषों के रहने से बिहार के माहौल में आया सकारात्मक बदलाव किसी से छिपा नहीं है. राजीव रंजन ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पहले ही जाहिर कर रखी थी जिसे अपनी टीम में बिहार के 6 मंत्रियों को महत्वपूर्ण स्थान देकर उन्होंने एक बार फिर से दोहराया है. उन्होंने कहा कि बिहार के ये सभी मंत्री एक तरफ जहां महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं, अनुदानों और आवंटनों में बिहार को वाजिब हिस्सा दिलवाने में मदद करेंगे वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार उसका समुचित प्रबन्धन करेगी. यानी केंद्र राज्य के डबल इंजन से बिहार एक बार फिर से विकास के रास्ते पर तेज गति से चलने को तैयार है, जिसका सीधा असर आने वाले 2020 के चुनावों में दिखेगा. उन्होंने दावा किया कि राज्य में एक बार फिर से नमो-नीतीश की जोड़ी का जलवा चलेगा और एनडीए गठबंधन निश्चय ही 2010 का इतिहास दोहराएगा. राजीव रंजन ने कहा कि आजादी के बाद से 2005 तक बिहार में जहां लोगों को बिजली-पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से मयस्सर नहीं हो पा रही थीं, वहीं आज बिहार के अधिकांश घरों में ये सुविधाएं पंहुच चुकी हैं . आज लोगों के घरों तक पक्की सड़कें बन चुकी हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रोड्बैंड का जाल बिछ रहा है. शराबबंदी के कारण आज टोलों-मोहल्लों में शांति रहती है. उज्ज्वला योजना से 70 लाख से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस की सुविधा मिली है. मुद्रा योजना और जीविका परियोजना से लाखों महिलाओं को आजीविका का साधन मिला है. दरअसल एनडीए सरकार के विकास कार्यों से समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के एक समान अवसर खुले हैं. भाजपा नेता ने कहा कि समाज का हर तबका कहीं न कहीं लाभान्वित हुआ है.
This post has already been read 8454 times!