अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के तहत चर्चा में भाग लेते हुए वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सरकार के नेतृत्व में पट्टीसीमा परियोजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस घोटाले की पुष्टि कैग की रिपोर्ट में की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पोलावरम परियोजना के निर्माण का दायित्व केंद्र का होने के बावजूद पैकेज के लालच में टीडीपी सरकार ने उसके निर्माण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि टीडीपी सरकार के पांच साल के शासनकाल में 150 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है। इसके अलावा विद्युत कंपनियों का करीब 10 हजार करोड़ रुपये का बकाया भी है। सदन में चर्चा के दौरान विपक्षी दल तेलुगूू देसम के नेता अच्छाम नायडू ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का पॉलिसी डॉक्यूमेंट माना जाता है, लेकिन यह सरकार विकास के मुद्दे को छोड़कर सिर्फ नायडू सरकार पर आरोप लगा रही है।
This post has already been read 6210 times!