नच बलिए 9 : वाइल्ड कार्ड जोड़ी पूजा और संदीप की शो में जर्नी खत्म

मुंबई। नच बलिए 9 में इस बार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो की थीम ‘एक्स कपल’ इस बार चर्चा में रही है. शो को हिट कराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. पिछले हफ्ते चार वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. लेकिन एक जोड़ी पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल को शो से बाहर होना पड़ा. आने वाले एपिसोड में कौन एलिमिनेट होगा इसे लेकर चर्चा बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक पुरस्वानी शो से इस हफ्ते बाहर होंगे. दोनों की जर्नी शो में ज्यादा लंबी नहीं रही. कपल ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. पहली ही परफॉर्मेंस से उन्होंने जज को काफी इंप्रेस किया था. लेकिन अब दोनों को शो छोड़कर जाना होगा. दोनों के एलिमिनेशन को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. खैर इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में पता ही चल जाएगा. बता दें कि एक्टर अविनाश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सीक्रेट रहते हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर वो पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बोलते दिखते हैं. लेकिन इस बार नच बलिए में एक्टर ने खुलकर बातचीत की. इसके अलावा एक इंटरव्यू में अविनाश ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक से रिलेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने दोनों के ब्रेकअप की वजह का भी जिक्र किया. स्पॉटबॉय से बातचीत में अविनाश ने बताया था कि वे और रुबीना अब टच में नहीं हैं. उन्होंने कहा,” हम दोनों किसी पार्टी या इवेंट में एक दूसरे को इग्नोर नहीं करते. लेकिन हमारे बीच नॉर्मल हाय और हाउ आर यू के आगे कोई बात नहीं होती.”

This post has already been read 6658 times!

Sharing this

Related posts