धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह की गुरूवार को धनबाद कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के बाद उन्हें पुनः धनबाद जेल ले जाया गया. पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आते हुए लोकसभा चुनाव में सासंद पशुपतिनाथ सिंह के सहयोग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका पूरा समर्थन लोकसभा चुनाव के लिए पीएन सिंह को रहेगा. पीएन सिंह उनके अभिभावक हैं. साथ ही विधायक संजीव सिंह ने कहा कि यह न भूलें कि वो वर्तमान में भाजपा विधायक हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले धनबाद लोकसभा सीट से सासंद पशुपतिनाथ सिंह को तीसरी बार भाजपा से टिकट मिलने के बाद विधायक संजीव सिंह से सासंद पीएन सिंह मिलने धनबाद मंडल कारा पहुंचे थे जिसके बाद सांसद ने कहा था संजीव सिंह का पूरा सहयोग उनके साथ है. ध्यान देने वाली बात है कि विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिध्दार्थ गौतम ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. ऐसे में सांसद पीएन सिंह के मुश्किलें खड़ी हो सकती है. क्योंकि धनबाद की राजनीति में सिंह मेंशन एक अहम किरदार निभाता आया है.ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा विधायक संजीव सिंह अपने अनुज के पक्ष में रहते हैं या नहीं और सिंह मेंशन और सिध्दार्थ गौतम का आगे की क्या नीति होगी.
This post has already been read 5644 times!