झारखण्डताजा खबरेराँची

Ranchi : बाबा श्याम के भक्त मुन्ना शर्मा रांची से निशान ले कर पैदल जाएंगे राजस्थान के खाटू धाम

Ranchi : मुन्ना शर्मा जिन्होंने झारखण्ड के राँची से 2 बार बाबा श्री श्याम के निशान के साथ पद यात्रा की है खाटु धाम में श्री श्यामजी को निशान अर्पित किया है।
ये झारखण्ड में रांची से तृतिय यात्रा होगी।

मुन्ना शर्मा ने बताया की कुल 5 बार पैदल निशान ले कर यह यात्रा खाटु धाम तक हमने की है :

2 बार राँची से 1 बार कलकत्ता से 1 बार रायगढ़ से और 1 बार दरभंगा से यह यात्रा खाटू धाम तक के लिए की गई । प्रतिदिन 40 किलो मीटर तक चलते है। प्रातः 6:00 बजे निशान का पूजन ,आरती ,भोग के उपरांत यह यात्रा प्रारंभ की जाती है और सायं 6 बजे तक यात्रा को विश्राम दिया जाता है। मंदिरों में,धर्मशाला में,श्याम प्रेमी के आवास पर जहाँ भी लोग रुकने के लिये एवं पवित्र जगह निशान को रखने के लिये जगह उपलब्ध कराते है वही पर सायं आरती, पूजन, संकीर्तन, प्रसाद का भोग बाबा के निशान को लगाया जाता है।

राज्य में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी

उन्होंने बताया कि यात्रा के क्रम में कई धार्मिक स्थलों पर लोग निशान का पूजन व आरती करते है लोगों को व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से सूचना मिल जाती है कि निशान ले कर कहाँ किस गांव ,शहर, और जिला में प्रवेश कर रहे है।
वहाँ पूर्व निर्धारित समय व दिन में लोगों के द्वारा स्वागत किया जाता है।

झारखण्ड मंत्रालय में जियाडा निदेशक मंडल की 10वीं बैठक सम्पन्न,कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा

बाबा श्याम की भक्ति व लगन में लीन मुन्ना शर्मा सफर में श्री श्याम गुण गान करते हुए श्रद्धा के साथ अपने मुकाम पर समय में पहुँचना चाहते है।
प्रत्येक साल बाबा को निशान समर्पित रखने की इच्छा मन में रखे बाबा के दरबार पहुँच कर उन्हें निशान अर्पित कर बाबा श्याम से अपने ईस्ट मित्रों,परिवार, सहयोगीयो के लिए आशिर्वाद चाहतें है झारखण्ड के खुशहाली की कामना चाहते है। यात्रा का बहुत बड़ा महत्व है जो भी मनो कामना आपकी है वो बाबा के निशान पद यात्रा से अवश्य पूर्ण होती है।

जेटीडीएस का एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिसरण कार्यशाला का आयोजन

फागुन में श्री श्याम मंदिर खाटु धाम में लाखों श्रद्धालू श्याम भक्त रिंगस, जयपुर व् राजस्थान के कोने कोने से पैदल बाबा का निशान ले कर आते है और बाबा को अर्पित करते है। उन्होंने कहा की इस यात्रा को मैंने स्वयं प्रारंभ किया है अपनी इच्छा से में निशान ले कर बाबा के दरबार में अर्पित करता हूँ। मुझे श्याम प्रेमियों का तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। इस यात्रा को सजाने में कई श्याम प्रेमीयो का मुझे सहयोग प्राप्त हो रहा है।

एक बार जरूर जाएं नकटा पहाड़…

प्रमोद सारस्वत व मनोज बजाज ने संयुत् रूप से बताया कि 2 अप्रैल को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन के सालासर मंदिर में रात्रि 8 से 10 बजे तक बाबा की ज्योति जगेगी निशान का पूजन होगा । bसंकीर्तन होगा बाबा को भोग अर्पित होगा। 3 अप्रैल प्रातः 9 बजे निशान की पद यात्रा खाटू के लिए प्रस्थान होगी ।
सभी श्याम प्रेमियों से 2 अप्रैल को होने वाले निशान संकीर्तन में 3 अप्रैल को प्रारंभ निशान यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button