जल संरक्षण योजना के लिए मुखिया को मिला सम्मान

रामगढ़ । रामगढ़ जिले में जल संरक्षण की दिशा में में बेहतर काम हो रहा है। जिले के पतरातू प्रखंड के बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के मुखिया लव कुमार महतो को इसी कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सम्मानित किया है। शनिवार को रांची में गजेंद्र सिंह शेखावत जल संरक्षण के मुद्दे पर ही अपने विचार रख रहे थे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं पेयजल व स्वच्छता विभाग अन्तर्गत रांची में आयोजित जलशक्ति सम्मेलन में लव कुमार को प्रखंड में बिना किसी सरकारी सहायता के एक किलोमीटर लंबे जलाशय निर्माण के लिए सम्मानित किया गया।मुखिया लव कुमार महतो ने श्रमदान के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए एक किलोमीटर लंबे जलाशय का निर्माण कराया है।

जिसमें पंचायत के समस्त वर्षा जल का संचय किया जाता है। आज इस जलाशय के कारण सैकड़ों एकड़ बंजर भूमि में फिर से खेती संभव हो सकी है। लव कुमार ने ग्राम पंचायत के विभन्न टोलों में 47 जल सोख्ते का निर्माण भी कराया गया। गत पांच वर्षों में पंचायत में मुखिया के नेतृत्व में 20 हजार पेड़ लगाए गए है। पंचायत में मुखिया के द्वारा 14 वें वित्त आयोग की राशि से 10 डोभा और चार छोटा तालाब का निर्माण कराया गया। आज पंचायत की सूरत बदली है, पंचायत में भू-जलस्तर पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ा है।मुखिया लव कुमार को को एक आइकॉन की तरह रामगढ़ जिला प्रशासन प्रचारित कर रहा है और जिले के तमाम मुखिया प्रतिनिधियों से उन्हीं की तरह समाज में बेहतर कार्य करने की अपील भी की है।

This post has already been read 6171 times!

Sharing this

Related posts