सांसद ने किया रेल लाइन के समानांतर 2 लेन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

धनबाद। सांसद पीएन सिंह ने रविवार को वातानुकूलित प्रतिक्षालय, जंक्शन के दोनों छोर के प्रवेश द्वार पर एक्सरे स्कैनर मशीन का उद्घाटन एवं झरिया रेल लाइन के समानांतर 2 लेन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास  किया। मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, डीआरएम एके मिश्रा समेत अन्य लोग भी शामिल  थे।मौके पर सांसद कहा कि पहली दफा ऐसा हुआ है कि कोई साधारण टिकट कटाकर सफर करने वाला यात्री भी एसी वेटिंग रूम में आराम कर सकता है।

धनबाद रेलवे स्टेशन इस कार्य के लिए देशभर में जाना जाएगा। जबकि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि साउथ साइड में रेलवे सौंदर्यीकरण के साथ-साथ झरिया रेलवे लाइन के समानांतर टू लेन खूबसूरत सड़क बनाने के निर्माण कार्य का आज शिलान्यास जो किया गया है, इससे गया पुल और ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक घटेगी।

This post has already been read 7974 times!

Sharing this

Related posts