विद्युत सब स्टेशन का सांसद ने किया उद्घाटन

रांची। रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को कांके के सुकुरहुटू में विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन किया। सेठ ने कहा कि इसके निर्माण से आसपास के गांव के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा और लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि राज्य के सभी गांवों में जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने का काम करेंगे। आज इन पांच सालों में राज्य की सरकार ने लगभग सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। आज गांवों में 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए नए सब स्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि अभीतक कुल 132 नए सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। बिजली के क्षेत्र में राज्य सरकार एवं केंद्र की सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है। मौके पर कांके के विधायक जीतू चरण राम, जिला परिषद के हकीम अंसारी, कांके के प्रमुख रंजू देवी, जिला परिषद के सदस्य रेनिता टोप्पो, मुखिया धनी मुंडा सहित विद्युत बोर्ड के सभी वरीय पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 8223 times!

Sharing this

Related posts