2021 में साफ हो जाएगी तृणमूल : बाबुल

कोलकाता, । आसनसोल से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 2021 में तृणमूल कांग्रेस साफ हो जाएगी। सुप्रियो ने शहीद दिवस कार्यक्रम के पहले एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस हाफ हो चुकी है और 2021 में साफ हो जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमला करते रहे हैं। राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए वह ममता बनर्जी के हिंसक सोच को ही जिम्मेवार ठहराते रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने दावा किया था कि ममता बनर्जी की सरकार 2021 तक सत्ता में नहीं रह सकेगी। सुप्रियो ने कहा था कि स्वाभिमानी बंगाली समुदाय का सिर ममता बनर्जी की वजह से शर्म से झुक गया है। देश के किसी भी हिस्से में अथवा दुनिया भर में कहीं भी रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग ममता बनर्जी की वजह से शर्मिंदगी महसूस करते हैं क्योंकि राज्य में चारों ओर हिंसा का राज ममता ने स्थापित किया है।

सुप्रियो के इस बयान के बाद तृणमूल ने दावा किया था कि भाजपा उनकी सरकार को   गिराने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके पहले 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय ने भी कहा था कि तृणमूल कांग्रेस, माकपा और कांग्रेस के 107 विधायकों के संपर्क में हैं जो अगस्त महीने में पार्टी का दामन थाम लेंगे।

This post has already been read 6177 times!

Sharing this

Related posts