बीते सप्ताह अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में मामूली गिरावट

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के बावजूद देश में सस्ते आयात के कारण बीते सप्ताह अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखी गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि बेहद साधारण मांग की वजह से केवल सरसों दाना और सीपीओ एक्स-कांडला के भाव में तेजी के अलावा अन्य तेल तिलहनों के दाम घाटे के साथ बंद हुए। उन्होंने कहा कि देश में त्योहारी मांग आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना है। इसके बावजूद सस्ते आयात ने किसानों की कमर तोड़ रखी है जिन्हें अपनी तिलहन फसल मंडी में लागत मूल्य से नीचे और न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर औने पौने भाव में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

मलेशिया से पामतेल का आयात सरसों व अन्य तेलों के मुकाबले अधिक सस्ता बैठ रहा है जिसके कारण स्थानीय स्तर पर इसकी खपत निरंतर बढ़ रही है। पिछले सप्ताह हालांकि सरसों दाना (तिलहन फसल) का भाव पांच रुपये की बेहद मामूली तेजी के साथ 3,925-3,945 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। इसके अलावा सरसों दादरी का भाव 7,900 रुपये क्विन्टल के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुआ। दूसरी ओर सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव पांच-पांच रुपये की गिरावट दर्शाते क्रमश: 1,285-1,585 रुपये और 1,485-1,685 रुपये प्रति टिन पर अपरिवर्तित बंद हुए। बाजार में सस्ते आयात वाले खाद्य तेलों की अधिक मांग रही जिसकी वजह से मूंगफली दाना (तिलहन फसल) और मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात के भाव क्रमश: 20 रुपये और 250 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 4,710-4,860 रुपये और 11,250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव 1,885-1,925 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुए। स्थानीय व्यापारियों की बेहद साधारण मांग के कारण तिल मिल डिलिवरी की कीमत 500 रुपये की हानि के साथ 11,500-17,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली के भाव 40 रुपये की हानि दर्शाते 8,080 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए जबकि सोयाबीन डीगम के भाव 100 टूटकर 7,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। साधारण मांग की वजह से सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 50 रुपये सुधरकर 5,600 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ। दूसरी ओर बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) का भाव 150 रुपये की हानि दर्शाता 7,400 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ। स्टॉक की बहुतायत के कारण पामोलीन आरबीडी दिल्ली 80 रुपये टूटकर 6,750 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ लबकि पामोलीन कांडला 6,150 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित बना रहा। अन्य खाद्य एवं अखाद्य तेलों सहित मक्का खल के भाव पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुए।

This post has already been read 6184 times!

Sharing this

Related posts