रांची : झाखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7 जिलों की 20 सीटों पर मतदान होना है. इन 20 सीटों में से 17 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 16 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं. इन 16 में से 11 सीटों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटर से अधिक है. इतना ही नहीं, चार ऐसी सीटें हैं, जहां पुरुष और महिला वोटर में मामूली अंतर है. यानी 16 रिजर्व सीटों में 15 सीट पर पुरुष-महिला वोटर अनुपात या तो करीब-करीब समान हैं या पुरुष से महिला वोटर की संख्या अधिक है.
सिमडेगा जिला में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. दोनों एसटी के लिए आरक्षित हैं. इनमें से सिमडेगा (एसटी) सीट पर पुरुषों की तुलना में 941 महिला वोटर ज्यादा हैं. कोलेबिरा (एसटी) पर महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटर से कम है. गुमला (एसटी) सीट पर पुरुष वोटर महिलाओं पर भारी हैं. खूंटी की दो विधानसभा सीटों में तोरपा (एसटी) सीट पर पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या सिर्फ 438 कम है. यहां 90,111 पुरुष वोटर हैं, तो महिला वोटरों की संख्या 89,673 है.
खूंटी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में 1,02,993 पुरुष वोटर हैं, जबकि महिला वोटरों की संख्या यहां 1,04,861 है. यहां पुरुषों की तुलना में 1,868 महिला वोटर अधिक हैं. दूसरे चरण में एसटी के लिए आरक्षित रांची की दो विधानसभा सीटों मांडर और तमाड़ में भी वोटिंग है, लेकिन यहां पुरुष और महिला वोटरों में काफी अंतर है. दोनों सीटों पर पुरुष वोटर ज्यादा हैं.
कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाली पश्चिमी सिंहभूम जिला की 5 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इनमें से तीन सीटों पर महिलाएं भारी पड़ रही हैं. चाईबासा, मझगांव और मनोहरपुर में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. चाईबासा में 2,558, मझगांव में 4,174 और मनोहरपुर में 299 महिला मतदाता ज्यादा हैं, पुरुषों के मुकाबले. चक्रधरपुर में जितने पुरुष वोटर हैं, महिला वोटरों की संख्या उससे सिर्फ 38 कम है. जगन्नाथपुर में 622 पुरुष वोटर अधिक हैं.
सरायकेला-खरसावां की दो आरक्षित सीटों में से एक खरसावां (एसटी) में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या 361 अधिक है. कोल्हान प्रमंडल के ही पूर्वी सिंहभूम जिला की जिन 5 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होना है, उनमें से दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, तो एक अनुसूचित जाति के लिए. अनुसूचित जनजातिए आरक्षित घाटशिला और पोटका में पुरुष-महिला वोटर का अंतर बेहद मामूली है.
घाटशिला में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा हैं. यहां 1,19,805 पुरुष मतदाता हैं, तो 1,19,873 महिला वोटर. इस तरह महिला वोटरों की संख्या पुरुषों के मुकाबले 68 अधिक है. पोटका में पुरुष और महिला वोटरों का अंतर सिर्फ 55 है. यहां 1,42,012 पुरुष वोटर हैं, तो 1,41,957 महिला मतदाता. इस तरह यहां पुरुषों के मुकाबले 55 महिला वोटर कम हैं.
This post has already been read 5623 times!