रांची। झारखंड में प्रथम और देश के चौथे चरण में चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र में सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर दो बजे तक इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 44 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि तीनो लोक सभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर दो बजे तक पलामू में 43.56 प्रतिशत, चतरा में 45.09 प्रतिशत और लोहरदगा में 46.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और पुलिस महानिरीक्षक आशीष बत्रा ने बताया कि मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
This post has already been read 6446 times!