मेदिनीनगर। झारखंड सरकार के रोजगार, आपके द्वार के तहत श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया गया। इस मौके पर सांसद बीडी राम ने कहा कि इस मेले में अधिक से अधिक कंपनियों को बुलाकर रोजगार देने की कोशिश करनी चाहिए। संसाद ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार की कमी हो रही है। इसकी के मद्देनजर पलामू व गढ़वा में कौशल विकास केंद्र खोले गये हैं। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। मौके पर स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया, छत्तरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, लवली गुप्ता समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
This post has already been read 6836 times!