30,000 रुपये तक बढ़ सकती है केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली सैलरी, त्योहारों से पहले आएगी रकम

7th Pay Commission : लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का इंतजार है, हालांकि सितंबर से केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलने लगेगा. इसे लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स भी आ रही हैं, कि सितंबर से उनका महंगाई भत्ता 17 परसेंट से बढ़कर 31 परसेंट हो जाएगा.

और पढ़ें : कोल तस्करों के खिलाफ ईडी आई एक्शन में

कितनी बढ़ जाएगी मंथली सैलरी?

ऐसे में इस बात का भी आंकलन होने लगा है कि महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली सैलरी में कितना इजाफा होगा. एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कर्मचारियों की मंथली सैलरी में 3000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. जाहिर है DA बहाली के बाद मंथली सैलरी कितनी बढ़ेगी ये कर्मचारियों के पे-स्केल पर निर्भर करेगा.

इसे भी देखें : मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की मजबूरी होगी खत्म, समेत पांच ख़बरें

31% हो जाएगा DA

मौजूदा वक्त में 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 17 परसेंट महंगाई भत्ता मिलता है. जब पिछली तीन किस्तों की DA बढ़ोतरी की बहाली हो जाएगी. तब ये सीधा 28 परसेंट हो जाएगा. इसमें जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, इसके बाद दूसरी छमाही यानि जुलाई 2020 में 3 परसेंट इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है. अब अगर जुलाई 2021 में भी ये 3 परसेंट बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 परसेंट (17+4+3+4+3) हो जाएगा.

सरकार 30,000 करोड़ खर्च करेगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2022 में DA, DR में बढ़ोतरी को लेकर 30,000 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. राज्यों पर भी इसी तरह करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की की बेसिक सैलरी 23,000 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 2.25 लाख रुपये तक होती है. उम्मीद है कि सरकार DA, DR में बढ़ोतरी त्योहारी सीजन के पहले देगी ताकि खपत भी बढ़े.

This post has already been read 6787 times!

Sharing this

Related posts