कोल तस्करों के खिलाफ ईडी आई एक्शन में

NATIONAL : बंगाल में कोयला और गो-तस्करी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय अभी भी एक्टिव है। हर हाल में ED सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी तक धमक बनाना चाहता है। राज्य के 7 IPS को ED ने अब दिल्ली दफ्तर में तलब किया है। इनसे गहन पूछताछ होनी है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ED थोकभाव से इतने IPS से ONE TO ONE बात करना चाहता है।

और पढ़ें : औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है सरकार : हेमन्त सोरेन

26 जुलाई से 8 अगस्त के बीच अलग-अलग दिन और समय पर ED की टीम इनसे मुखातिब होगी।
कोटेश्वर राव , सिल्वा मुरुगन, सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह, राजेश मिश्रा, श्याम सिंह व तथागत बसु जैसे IPS को फिलहाल दिल्ली तलब किया गया है।

इसे भी देखें : मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की मजबूरी होगी खत्म, समेत पांच ख़बरें

उल्लेखनीय है इस मामले में TMC नेता विनय मिश्र आरोपित हैं, जो देश के बाहर चला गया है। उसके भाई विकास मिश्र को जमानत मिली हुई है। बांकुड़ा के पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर जेल के अंदर हैं।

This post has already been read 4689 times!

Sharing this

Related posts