मेदिनीनगर। पलामू ज़िले के झारखंड- बिहार सीमा पर स्थित मनातू के मंसुरिया में पिकेट का शनिवार को डीआईजी विपुल शुक्ला, एसपी अजय लिंडा, कमांडेंट सीआरपीएफ 134 बटालियन अरुण देव् शर्मा व अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इसके बाद वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस अधिकारियों ने जनता के साथ संवाद करते हुए कहा कि लोग बेख़ौफ़ अपनी बातों को रखें। आप सभी की बातें सुनी जाएगीं व उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
This post has already been read 8394 times!