मुंबई। निर्देशक मोहित सूरी की अगली रोमांटिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई एक ट्वीट में कहा गया, “आज से मलंग..” फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू नजर आएंगे। फिल्म की इस महीने होने वाली अधिकांश शूटिंग मॉरीशस और गोवा में होगी। इस फिल्म का सह-निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, लव रंजन फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जय शेवकरामन द्वारा किया जाएगा।
This post has already been read 6199 times!