नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करने के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए रविवार शाम गुजरात में होंगे। वह सोमवार को वाराणसी जाएंगे। वह वाराणसी से दोबारा लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वह 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत के लिए काशी की जनता का धन्यवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा, अपनी मां का आशीर्वाद लेने कल शाम गुजरात जाऊंगा। अगले दिन सुबह काशी में इस महान भूमि के लोगों को मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देने जाऊंगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वराणसी से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों से हराया है। शालिनी को 1,95,159 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय हैं। उन्हें 1,52,548 मतों पर संतोष करना पड़ा। भाजपा नेता मोदी ने 2014 में इस सीट पर 3,71,784 वोटों से जीत दर्ज की थी।
This post has already been read 8104 times!