बालाकोट पर मोदी ने ममता को घेरा, कहा- आतंकी मरने पर दीदी को हुआ दर्द


नरेंद्र मोदी। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि दीदी बंगाल में विकास की ब्रेकर हैं, पीएम किसान योजना पर उन्होंने ब्रेक लगा दिया। दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है, दीदी तो दीदी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ। गरीब भाइयों और बहनों का पैसा लेकर दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी भाग गए। उन्होंने गरीबों को लूट लिया। आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है।

पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था, लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था। इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे।

This post has already been read 7190 times!

Sharing this

Related posts