बरसे बादल, किसानों के चेहरे खिले

अगलेे चार दिनों तक बारिश होने की संभावना 

रांची। झारखंड के विभिन्न हिस्सों में रविवार सुबह से ही गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। इससे राज्य के किसानों के चेहरे खिल गये हैं। आसमान काले बादलों से ढंक जाने की वजह से सुबह में सड़क पर वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी, वहीं शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। दक्षिणी झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गयी। सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में दर्ज की गयी, यहां 146 मिमी बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि अगले 48 घंटे में राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। 
रविवार की बारिश के कारण राज्य में औसत बारिश की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि अब भी राज्य में सामान्य से 31 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सबसे खराब स्थिति गोड्डा जिले की है, जहां औसत से 62 प्रतिशत कम बारिश हुई है।जबकि पाकुड़ में सामान्य से 45 प्रतिशत कम, खूंटी में सामान्य से 51 और रांची में सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है।


This post has already been read 9599 times!

Sharing this

Related posts