नई दिल्ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने पायलट परियोजना के तहत चार हाइड्रोजन फ्यूल सेल चालित बसों के लिये प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। इन बसों में कम-से-कम 25-25 यात्रियों के बैठने की जगह होनी चाहिए। मंत्रालय के कार्यालय आदेश के अनुसार एमएनआरई ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में चार हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली बसों के पायलट आधार पर प्रदर्शित करने के लिये प्रारंभिक परियोजना प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। इन बसों में कम-से-कम 25-25 यात्रियों के बैठने की जगह होनी चाहिए। आदेश के अनुसार प्रारंभिक प्रस्ताव पर इसके लिये गठित समिति विचार करेगी और छांटे गये प्रस्तावकों को अंतिम प्रस्ताव देने के लिये आमंत्रित किया जाएगा। मंत्रालय का मकसद दिल्ली की सड़कों पर परिचालन और परीक्षण के जरिये फ्यूल सेल वाहन प्रौद्योगिकी प्रदर्शित करने का इरादा है। साथ ही वह इसके वाणिज्यिकरण के लिये संभावनाएं टटोलना चाहता है।
This post has already been read 6996 times!