उग्रवादियों ने बीड़ी पत्ता गोदाम में लगायी आग, दो करोड़ का नुकसान

पलामू। उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) ने शुक्रवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित धर्म कांटा के निकट स्थित बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगा दी। इस आगजनी में दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की खबर है। अग्निशमन के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। माना जा रहा है कि लेवी न देने पर उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि उग्रवादियों ने घटनास्थल पर लिखित पर्चा भी छोड़ा है।पुलिस सूत्रों भी यही मान रहे हैं कि लेवी न देने पर उग्रवादियों के बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगाई। बताया गया कि इस घटना से पूर्व ठेकेदार को जेजेएमपी से धमकी भी मिली थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

This post has already been read 7489 times!

Sharing this

Related posts