स्मृति सबकी मदद के लिए आगे आती हैं तभी जीतती हैं : आशा भोंसले

नई दिल्ली। बॉलीवुड गायिका आशा भोंसले ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर स्मृति ईरानी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि वह सबकी मदद के लिए आगे आती हैं तभी वह जीतती हैं। दरअसल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आशा भोंसले भी शामिल हुई थीं। समारोह खत्म होने के बाद वे राष्ट्रपति भवन से निकलने लगीं तो अचानक भीड़ बढ़ गई। उन्हें निकलने में मुश्किल हो रही थी। उस वक्त केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की। 85 वर्षीय आशा भोंसले ने इस घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि “कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। स्मृति ईरानी ने मुझे वहां से सुरक्षित निकाला। इस बात को भी सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित घर पहुंची या नहीं। वह लोगों की देखभाल करती हैं, इसलिए जीतती हैं।” उल्लेखनीय है कि कल नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की थपथ ली। उनके  अलावा 57 मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के लगभग 6000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

This post has already been read 6916 times!

Sharing this

Related posts