‘जल नीति’ विकसित करने वाला मेघालय देश का पहला राज्य : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘जल नीति’ विकसित करने के लिए मेघालय सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का खूबसूरत राज्य मेघालय देश का पहला ऐसा प्रदेश बन गया है, जिसने अपनी जल नीति तैयार की है। उन्होंने किसानों को कम पानी वाली फसलों के लिए प्रेरित करने के लिए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की भी प्रशंसा की।    

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पानी के संकट ने इन दिनों देशवासियों को झकझोर दिया है। जल संरक्षण को लेकर देशभर में अनेक प्रभावी प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर का खूबसूरत राज्य मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल नीति तैयार की है। मैं वहां की सरकार को बधाई देता हूं। उन्होंने कम पानी की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार की भी सरहाना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को विशेष रूप से बधाई जिसने किसानों के साथ संवाद करके उन्हें परम्परागत खेती से हटकर, कम पानी वाली फसलों के लिए प्रेरित किया है।

मोदी ने जल प्रबंधन के झारखंड के ग्रामीणों के श्रमदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में ओरमांझी प्रखण्ड के आरा केरम गांव के ग्रामीणों ने जल प्रबंधन को लेकर जो हौसला दिखाया है, वो हर किसी के लिए मिसाल बन गया है। ग्रामीणों ने श्रमदान कर पहाड़ से बहते झरने को एक निश्चित दिशा देने का काम किया। प्रधानमंत्री ने जल संकट के संबंध में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए मीडिया की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मीडिया ने जल संरक्षण पर कई अभिनव अभियान शुरू किए हैं, सरकार हो या एनजीओ हो, सभी युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं।

This post has already been read 6359 times!

Sharing this

Related posts