नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने के बाद पहली बार 15 जून को नीति आयोग की संचालन परिषद की विभिन्न विषयों पर बैठक होगी। संचालन परिषद नीति आयोग की शीर्ष निकाय है, जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में जल प्रबंधन वा सुरक्षा संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श होगा। सूत्रों के अनुसार नीति आयोग ने इस संबंध में राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को निमंत्रण भेज दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग संचालन परिषद की यह पांचवीं बैठक होगी। जबकि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के अंतर्गत संचालन परिषद की यह पहली बैठक है। उल्लेखनीय है कि संचालन परिषद की पहली बैठक आठ फरवरी,2015 को हुई थी। इसके अलावा कई विषयों को लेकर उप-समूह की बैठक भी हो चुकी है।
This post has already been read 14341 times!