फेल्प्स से मिलना ‘फैनबॉय मूमेंट’ : अली फजल

 नई दिल्ली।  

अभिनेता अली फजल का कहना है कि यहां दुनिया के सबसे सफल और सबसे ज्यादा ओलम्पिक पदक विजेता माइकल फेल्प्स से मुलाकात उनके लिए सबसे बड़ा ‘फैनबॉय मूमेंट’ रहा। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ फिटनेस टिप्स भी साझा किए। अली ट्रेनर मुस्तफा अहमद के निर्देशन में अपना फिटनेस वर्कआउट करते हैं। वह बुधवार को यहां अमेरिकी तैराक के साथ एक ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए। अली ने एक बयान में कहा, “माइकल फेल्प्स से बड़ा कोई नहीं है। यह शख्स एक लेजेंड हैं और उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। एक ही एथलीट के पास 28 मेडल होना कोई आम बात नहीं है।” उन्होंने कहा, “जब मुस्तफा ने मुझे इस अवसर के बारे में बताया तो मैंने दोबारा सोचा तक नहीं। फिटनेस के मामले में हजारों लोगों के प्रेरणास्रोत से मिलना और उनके साथ प्रशिक्षण लेना एक बड़ा मौका है।” अली के लिए फेल्प्स से मिलना बहुत बड़ा ‘फैनबॉय मूमेंट’ रहा।

This post has already been read 8436 times!

Sharing this

Related posts