नयी दिल्ली: उत्तराखंड के कुमांऊ की ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऐपण कला को देखकर हर कोई अभिभूत नजर आ रहा है। ऐपण गर्ल के साथ सेल्फी खिचाने की होड लगी हुई है। हर कोई कुमाऊं की ऐपण कला के बारें में जानकारी ले रहा है। देश के विभिन्न राज्यों के आये लोग भी बडी संजीदगी से ऐपण के बारे में मीनाक्षी से पूछ रहे हैं ,जो ऐपण कला के जरिए लोगों को ईगास बग्वाल और हिटो पहाड़ का संदेश भी दे रहीं हैं। यह सब महात्मा गांधी की 150 जंयती के अवसर पर 2- 6 अक्तूबर तक देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ लाॅन पर आयोजित पर्यटन पर्व में हो रहा है जहां लोग हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को देखने , पहाडी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने और मीनाक्षी खाती की ऐपण कला को देखने आ रहें हैं। उत्तराखंड का थीम स्टाॅल-25,35,36,37,38 है। मीनाक्षी नें कई थालियों और कप पर ईगास बग्वाल और हिटो पहाड़ का संदेश लिखा है। लोग मीनाक्षी की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहें हैं। ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती कहती है ” ऐपण को देख लोग बेहद खुश हो रहें हैं। मुझे खुशी है कि इतने बड़े मंच पर में अपनी लोकसंस्कृति और लोककला को देश दुनिया को दिखाने का अवसर मुझे मिला है। मै उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आभारी हूँ कि उन्होंने पर्यटन पर्व में भाग लेने का अवसर दिया। मैं चाहती हूं कि हमारी समृद्धशाली सांस्कृतिक विरासत लोककला ऐपण को नयी पहचान मिले।”
This post has already been read 8781 times!