सरला बिरला पब्लिक स्कूल में करियर फेयर-पाथवे टू सक्सेस का सफल आयोजन

Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने करियर फेयर का भव्य आयोजन किया, जिसमें भारत और विदेश के 26 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को करियर की खोज, व्यावसायिक कौशल, उभरते व वैकल्पिक क्षेत्रों एवं तकनीकों, आत्म-जागरूकता, व्यक्तिगत विकास तथा नेटवर्किंग के अवसरों की जानकारी प्रदान करना था।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था- उद्योग विशेषज्ञों के प्रेरणादायक सत्र। इन सत्रों में निम्नलिखित विशेषज्ञों ने भाग लिया। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी जनरल मैनेजर (मार्केटिंग), ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून, श्री अमोल चिंचोलकर, सहायक प्रोफेसर डप्ज् – ।क्ज् यूनिवर्सिटी, पुणे, सुश्री अर्पिता दास, एडमिशन मैनेजर, एलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, श्री अमित एकलव्य, कॉर्पोरेट ट्रेनर एवं मेंटर, एवं श्री प्रवीण शर्मा, कॉर्पोरेट ट्रेनर एवं मेंटर, प्प्ड रांची के पूर्व छात्र। इन विशेषज्ञों ने छात्रों को व्यावसायिक कौशल, आत्म-जागरूकता, एवं व्यक्तिगत विकास के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया, साथ ही छात्रों और विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों के बीच संवाद और नेटवर्किंग का अवसर भी उपलब्ध कराया। इस सत्र ने छात्रों को उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य के बारे में सूझबूझ भरे निर्णय लेने हेतु आवश्यक ज्ञान और कौशल से सुसज्जित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरैक्टिव यूनिवर्सिटी डेस्क भी लगाए गए, जहां छात्रों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के कार्यक्रमों और उच्च शिक्षा के अवसरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन में शामिल प्रमुख विश्वविद्यालय हैं-
एलायंस यूनिवर्सिटी, आईलीड यूनिवर्सिटी, रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी एट बफेलो, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय (शिकागो), स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी, होटल इंस्टिट्यूट मोंत्रो (भ्प्ड), यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेज, ळप्ैड, यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेज, आर्डेन यूनिवर्सिटी, चाणक्य यूनिवर्सिटी, के.आर. मंगलम यूनिवर्सिटी, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी, जैन यूनिवर्सिटी, एआईएमएस यूनिवर्सिटी और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान। इस कार्यक्रम में रांची के कई स्कूलों ने भाग लिया। एल.ए. गार्डन हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल, सेंट अरविंदो एकेडमी जैसे विद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया। यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा और रांची के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को करियर की संभावनाओं की खोज करने एवं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।
प्राचार्या, श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों और शिक्षकों को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे विश्व-प्रसिद्ध संस्थानों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि विद्यालय लगातार छात्रों को उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाने के प्रति समर्पित है।

This post has already been read 2335 times!

Sharing this

Related posts