सामूहिक दायित्व से ही कुपोषण मुक्त झारखंड संभवः लुईस मरांडी

दुमका। समाज कल्याण मंत्री डाॅ. मरांडी ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए सभी को आगे आना होगा। सामूहिक दायित्व से ही कुपोषण को समाप्त किया जा सकता है। वे जागरूकता रैली को संबोधित कर रही थीं। जिला को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाकर की। उसके बाद समाहरणालय परिसर से उन्होंने जागरूकता पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोषण रथ पूरे दुमका जिला के सभी गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर जिला स्तर पर 4 सितंबर को स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होना है। वहीं 16 सितंबर को सभी स्कूल के कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता और कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 6, 12, 17 और 23 सितंबर को ग्राम चैपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। 
इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाल शहर भ्रमण किया गया। रैली का नेतृत्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने किया। रैली समाहरणालय परिसर, दुमका से चल कर टीन बाजार चौक होते हुए समाहरणालय, दुमका में सभा के रूप में तब्दील हुई। रैली को एसी सुनील कुमार, डीडब्लूओ श्वेता भारती ने भी संबोधन किया। जागरूकता रैली में असैनिक शैल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना एवं समस्त कर्मियों ने भाग लिया। 

This post has already been read 8037 times!

Sharing this

Related posts