मधु कोड़ा के पिता ने अपने बूथ पर दिया पहला वोट, गीता कोड़ा ने लाइन में लगकर डाला वोट

रांची। सिंहभूम (चाईबासा) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता कोड़ा और उनके पति पूर्व निर्दलीय मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अपने गांव पाताहातु के मतदान केंद्र पर रविवार को मतदान किया।

जगन्‍नाथपुर की बूथ संख्या 156 पर रविवार सुबह 7.14 बजे कांग्रेस उम्मीदवार गीता कोड़ा पहुंचीं और आम मतदाता की तरह कतार में खड़ी हो गईं। अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। 90 मतदाताओं के बाद गीता कोड़ा का नंबर आया, तब उन्होंने 7.31 बजे वोट डाला। गीता कोड़ा के ससुर रासिका कोड़ा पाताहातु बूथ पर पुरुषों की कतार में पहले नंबर पर खड़े थे और उन्होंने पहला वोट दिया।   

This post has already been read 6622 times!

Sharing this

Related posts