राजधानीवासी पेयजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं : कांग्रेस

रांची। रांची महानगर कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि राजधानी में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। शहर में सप्लाई पानी भी समय पर नहीं आ रही है। जिस कारण शहर में रहने वाले लोग पेयजल के लिए रात-दिन इधर-उधर भटक रहें हैं। सिंह ने रविवार को कहा कि जनता के इन समस्याओं को नगर निगम गंभीरता से नहीं ले रहा है। सिंह ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि प्रत्येक वार्ड में पानी के टैंकर द्वारा पेयजल वितरण किया जाये, ताकि जनता को पेयजल की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या तो है ही, बिजली कटौती से भी राजधानीवासी परेशान हैं। बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का जीना बेहाल हो हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन दोनों समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो महानगर कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

This post has already been read 7034 times!

Sharing this

Related posts