Ranchi : नवीन कच्छप चुटिया थाना के धुमसा टोली में सिपाही है ! बीते दिन उन्होंने अपनी प्रेमिका पर फायरिंग की थी ! पुलिस पूछताछ में फायरिंग करने की वजह का खुलासा हुआ है !
और पढ़ें : Jharkhand : मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाले मिथिलेश साहू की, ऑफिस में घुसकर हत्या
सिपाही नवीन ने बताया है कि :
वह बेहद प्यार करता था उससे लेकिन वह उसे धोखा दे रही थी। प्रेमिका सिपाही नवीन कच्छप से शॉपिंग के नाम पर काफी खर्च करती थी। सिपाही ने बताया कि उसकी प्रेमिका का अफेयर किसी और लड़के के साथ था
सिपाही को अपनी प्रेमिका पर शक था लेकिन पूछने पर प्रेमिका मना कर दे रही थी। बीते शनिवार को सिपाही नवीन कच्छप ने अपनी प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ देख लिया था। इसी बात को लेकर प्रेमिका और सिपाही नवीन कच्छप में विवाद चल रहा था। नवीन कच्छप सुबह अपनी प्रेमिका को इस मामले को खत्म करने के लिए बुलाया था और इसी बीच सिपाही नवीन कच्छप ने अपनी प्रेमिका पर गोली चला दी थी। हालांकि, प्रेमिका बाल-बाल बच गई।
इसे भी देखें : ये बंदा ट्रेन में जहर क्यों बेच रहा है? आखिर ये लोगों को क्या बताना चाहता है
सिटी डीएसपी दीपक कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि सिपाही नवीन मानसिक तनाव की वजह से अपनी प्रेमिका पर गोली चला दी थी। एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी और सिटी डीएसपी जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हथियार भी जब्त किया गया था। इसके बाद पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया था। पुलिस आरोपी सिपाही से पूछताछ कर रही है
This post has already been read 24104 times!