मेदिनीनगर। पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल अधिकारी एनके गुप्ता ने 81 डीलरों से जिन्होंने 50 से अधिक लाभुकों को राशन वितरण नहीं किया है, उनसे लाभुकों की सूची कारण सहित मांगा है। छतरपुर अनुमंडल में जून माह में अब तक राशन वितरण के अनुसार 50 से अधिक लाभुकों को राशन नहीं बांटने वाले डीलरों में छतरपुर के 37 नौडीहा बाजार के 17 हरिहरगंज के 22 तथा पिपरा के 5 डीलरों से लाभुकों की सूची कारण सहित मांगा है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए बचे हुए 2 दिनों में लाभुकों को घर से बुलाकर राशन दें और नहीं उठाने वाले लाभुकों की सूची कारण सहित बीएसओ को दें। जिससे पता चले की किन लाभुकों ने राशन किन कारणों से नहीं उठाया है। यदि डीलरों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर कार्रवाई की भी अनुशंसा की जाएगी।
This post has already been read 7660 times!